Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया, विराट कोहली के बाद कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर का उम्दा प्रदर्शन

India vs Australia 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया, विराट कोहली के बाद कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर का उम्दा प्रदर्शन

India vs Australia 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. बल्लेबाजी में विराट कोहली के शतक के बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. साथ ही विजय शंकर गेंद और बल्ले दोनों से चमके.

Advertisement
India vs Australia 2nd ODI
  • March 5, 2019 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच को जीत कर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में आठ रन के अंदर से मात दी. भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवर में 242 रन ही बना सकी. भारत की ओर से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

आस्ट्रेलियाई पारी का हाल-
भारत से मिले 251 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी रही. एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाने हुए एरोन फिंच को 37 से स्कोर पर आउट किया. जिसके बाद केदार जाधव ने उस्मान ख्वाजा को 38 के स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.


जडेजा ने कराया कमबैक-

भारत को तीसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने शॉन मार्श को 16 के स्कोर पर आउट करा दिया दिलाया. 29वें ओवर में कुलदीप ने मैक्सवेल को 4 के निजी स्कोर पर आउट कर कंगारू टीम को बड़ा झटका दिया. चार विकेट खोने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस ने अच्छी साझेदारी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. यह साझेदारी भारत के लिए खतरनाक बनती दिख रही थी. तभी 38वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को रनआउट कर भारत की वापसी करा दी. इसके बाद एक छोर से मार्कस स्टोइनिस जमे रहे. स्टोइनिस आखिरी ओवर में 52 रन बना कर विजय शंकर की गेंद पर आउट हुए.

विराट कोहली की शतकीय पारी-
भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही. टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी. हालांकि कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर भारतीय टीम ने 250 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. इस मैच में विराट कोहली ने कई बड़े कीर्तीमान भी स्थापित किए. उन्होंने सबसे तेज 9000 रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

MS Dhoni Fan Fun time Video: मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के पीछे भागने लगा फैन, दौड़ा-भागी देख विराट कोहली एंड कंपनी रह गई भौचक्की

Virat Kohli Records: सबसे तेज 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा

Tags

Advertisement