नागपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जाएगा. दूसरे मैच के लिए टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए दूसरा वनडे मैच काफी अहम है. भारत नागपुर में दूसरे वनडे मैच को जीतकर ओडीआई सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच में टीम इंडिया को मात देने के इरादे से उतरेगा.
नागपुर में भारत की के लिये प्लस प्वाइंट ये है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी वनडे मैच नहीं हारा है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 3 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इन तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में इस ग्राउंड पर भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करेगा.
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का सबसे बड़ा कारण है कि भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ इसी मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए 350 रनों का टारगेट हासिल किया था. इसी बात को ध्यान में रखकर एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, एसएस धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरॉन फिंच (कप्तान) उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, नाथल कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, नाथन लियोन और एडम जाम्पा.
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…