India vs Australia 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी महीने में वनडे और टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसका क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है.
नई दिल्ली. India vs Australia 2019: फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चयन 15 फरवरी को किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रोहित शर्मा को T20I श्रृंखला के लिए आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इस सीरीज में विराट कोहली वापसी कर सकते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दौरान विराट कोहली को आराम दिया गया था.
वेबसाइट के मुताबिक बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि रोहित शर्मा को दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया जाए क्योंकि विराट कोहली वापसी कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान कोई भी प्रयोग करने के मूड में नहीं है, क्योंकि यह विश्व कप से पहले अंतिम एकदिवसीय सीरीज होगी. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई केवल उन्हीं 15 या 16 खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देगा, जिन्हें विश्व कप 2019 टीम का हिस्सा होंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी और जबकि दूसरा टी-20 मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 2 मार्च से होगी, जबकि आखिरी यानि पांचवां वनडे मैच 13 मार्च को खेला जाएगा.
https://youtu.be/V9pMwQKsOe4