Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2019: भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने कही ये बड़ी बात

India vs Australia 2019: भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने कही ये बड़ी बात

India vs Australia 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 और वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस चर्चा अभी से शुरू हो गई है.

Advertisement
India vs Australia 2019 Jason Behrendorff
  • February 13, 2019 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आने वाली है. ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ 2 टी-20 और फिर पांच वनडे मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी-20 मुकाबला 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में 2 मार्च को खेला जाएगा. जबिक दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा. वही तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा. इसके बाद चौथा वनडे मुकाबला दोनों टीमों के बीच 10 मार्च को खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 13 मार्च को नई दिल्ली में खेला जाएगा.

भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को उम्मीद है कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जेसन बेहरेनडोर्फ अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस गेंदबाज ने कहा है कि वह मेरे पास ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर है. इस समय सभी प्लेयर्स की नजर वर्ल्ड कप 2019 की टीम में एंट्री करने पर है. मैं भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपनी विश्व कप में अपनी दावेदारी मजबूत करने की पूरी कोशिश करुंगा.

जेसन बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2 एकदिवसीय मैचों में 3 जबकि पांच टी-20 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. उन्होंने बेहद कम समय में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम !

England vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज से 2-1 से सीरीज हारा इंग्लैंड, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर लुढ़का

https://youtu.be/tn5h8OS75Cw

Tags

Advertisement