India Vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बैटिंग क्रम पूरी तरफ फेल हो रहा है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि ये निर्णय टीम इंडिया के लिए अभी तक सही होता नजर नहीं आ रहा है. लंच तक भारत ने 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं.
शुरुआत में ही भारत के चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. लोकेश राहुल 02, मुरली विजय 11, विराट कोहली 03, अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर पवेलिटन लौटे चुके हैं. इस समय चेतेश्वर पुजारा 11 और रोहित शर्मा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Incredible from @Uz_Khawaja! #AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/eLgBLnQssM
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018
टीम इंडिया के लिए सबसे तगड़ा झटका भारतीय कप्तान विराट कोहली का आउट होना है. विराट कोहली तीन रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए लेकिन उनके आउट होने में सबसे बड़ा योगदान उस्मान ख्वाजा का रहा. उस्मान खवाजा ने शानदार कैच पकड़ कर विराट को चलता किया. उस्मान खवाजा ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच लपका.
उस्मान खवाजा के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस्मान ख्वाजा ने अपने बाएं तरफ छलांग लगाते हुए कैच पकड़ा. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.