Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 1st Test Highlights: पहले दिन भारत का स्कोर 250, चेतेश्वर पुजारा ने खेली शतकीय पारी

India vs Australia 1st Test Highlights: पहले दिन भारत का स्कोर 250, चेतेश्वर पुजारा ने खेली शतकीय पारी

India vs Australia 1st Test Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 250 रन पर ऑल ऑउट हो गई है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 125 रन बनाए हैं जो इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है. पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए हैं.

Advertisement
Australia vs India, 1st Test: Cheteshwar Pujara Photo (BCCI)
  • December 6, 2018 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली है, पुजारा ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन की तूफानी पारी खेली इस दौरान उन्होंने 7 चौक्के और दो छक्के लगाए. पुजारा के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज सही प्रदर्शन नहीं कर पाया है. टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज दूसरे ओवर में ही पवेलिवन लौट गए. केएल राहुल (3) और मुरली विजय (11) रन बनाकर ही पवेलियन चले गए. इसके बाद कप्तान कोहली ने भी निराश किया, कोहली महज 3 रन बनाकर कैच दे बैठे. फिर अजिंक्य राहणे (13), रोहित शर्मा (37), रिषभ पंत (25), आर अश्विन ( 25), इशांत शर्मा (4) और मोहम्मद शमी 6 बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, मिशेल स्टार्क ने 63 रन देकर 2 विकेट, जोश हेजलवुड ने 52 रन देकर 2 विकेट, पैट कमिंस ने 49 रन देकर 2 विकेट और नाथन लियोन ने 83 रन देकर दो विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.

India Vs Australia 1st Test: उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा ऐसा गजब कैच कि विराट कोहली को भी नहीं हुआ आउट होने का यकीन, देखें वीडियो

Gautam Gambhir Cricket Retirement: क्रिकेट से संन्यास के बाद बीजेपी की टिकट पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं गौतम गंभीर

Tags

Advertisement