India vs Australia 1st Test Day 2 Live Updates: Australia 150/6, Travis Head 39, Pat Cummins 5, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. आर अश्विन ने खासकर कंगारू बल्लेबाजों को परेशान किया है. अश्विन अब तक 3 विकेट ले चुके हैं. वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला.
एडीलेड. Australia 150/6 Travis Head 39, Pat Cummins 5, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी 250 रनों पर सिमट गई. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 250 रन बनाए थे. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की रन संख्या में किसी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ. पहले दिन नाबाद 6 रन बनाने वाले मोहम्मद शमी को टेस्ट मैच के दूसरे दिन जोस हेजलवुड ने आउट किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरू हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट अरोन फिंच का खो दिया है. फिंच बगैर खाता खोले आउट हुए उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया.
आपको बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. चेतेश्वर पुजारा को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. टेस्ट मैच के पहले दिन एडीलेड ओवल में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला कंगारू गेंदबाजों पर हावी रहा. चेतश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट की स्थिति से बाहर निकाला. टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की तरफ से अंत में आउट होने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बैटिंग के लिए मुफीद पिच पर भारतीय पारी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई. भारत का पहला विकेट महज 3 रनों पर के एल राहुल के रूप में गिरा. केएल राहुल को जोस हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया. दूसरे भारतीय ओपनर मुरली विजय भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और उन्हें मिचैल स्टार्क ने चलता किया. विराट कोहली से टीम इंडियाको बहुत उम्मीदें थीं लेकिन रन मशीन विराट कोहली भी टेस्ट मैच की पहली पारी में नाकाम साबित हुए. पैट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने कप्तान कोहली दर्शनीय कैच लपककर उन्हें चलता किया. विराट ने मात्र 3 रन बनाए. टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी चेतेश्वर पुजारा के इर्द-गिर्द रही. पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. इसके अलावा मिचैल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचैल स्टार्क, जोस हेजलवुड, पैट कमिंस नाथन लियोन ने 2-2 विकेट लिए.
India vs Australia 1st Test Day 2 Live Updates: