India vs Australia 1st T20I Virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच रविवार को खेला जाना है. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली नेट्स में प्रेक्टिस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विशाखापट्टनम. India vs Australia 1st T20I Virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी, रविवार यानि आज से टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसका पहला टी-20 मुकाबला विशाखापट्टनम स्थित डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली कंगारुओं के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 मैच से पहले नेट्स में प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कोहली इस वीडियो में गेंद पर जमकर प्रहार करते दिख रहे हैं. संकेत साफ है ऑस्ट्रेलिया सावधान हो जाओ.
इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. विराट के इस वीडियो पर बहुत तेजी से कमेंट और लाइक बढ़ते जा रहे हैं. और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. बीसीसीआई ने विराट कोहली का ये वीडियो पोस्ट कर क्रिकेट फैन्स से सवाल पूछा है. बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा क्या क्या आप बता सकते हैं कि गेंद को हिट करने के लिए विराट कोहली ने कितनी बार क्रिज से स्टेप्स आउट किया (मतलब वह कितनी बार क्रिज से बाहर निकले).? विराट के इस वीडियो पर कमेंट की भरमार आ गई है. लोग गितनी कर जवाब दे रहे हैं.
भारत की टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय.
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम- एरॉन फिंच (कप्तान) जेसन बेहरेनडॉफ, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जाम्पा.
"Stepping up the gas" – @imVkohli
Can you count the number of times the Skip steps out to hit the ball? 🧐🤔🤔#TeamIndia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/FhIk2nbrNy— BCCI (@BCCI) February 24, 2019
https://www.instagram.com/p/BuQPucagIOS/
https://youtu.be/9_J_wVcmeZU