नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच रविवार को खेला गया. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से मात दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी. जवाब में आसान से 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा लेकिन आखिरी ओवर में उमेश यादव ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पाए. जिस कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस कारण सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स उमेश यादव को ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी. तभी गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया और उन्होंने घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया. बुमराह ने 19वें ओवर में केवल 2 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इससे भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद हो गई थी कि टीम इंडिया ये मैच जीत लेगा. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी और गेंदबाजी में सामने उमेश यादव थे. उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया को 20वें ओवर में 14 रन बनाने से नहीं रोक पाए जिस कारण ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीत लिया.
पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे, और जसप्रीत बुमराह.
पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान) डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, नाथल कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जे रिचर्डसन, जेसन बेहेनडॉफ और एडम जाम्पा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…