India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में विराट कोहली ने एक नई उपलब्धि हासिल की. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने अपनी 24 रनों की पारी के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया.
विशाखापट्टनम. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड बनाया. विराट कोहली टी-20 क्रिेकेट में किसी भी देश के खिलाफ 500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 24 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. विराट ने केएल राहुल के साथ 55 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली ने 17 गेंदों पर तेज-तर्रार 24 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.18 रहा. ये सही है कि विराट अच्छी शुरुआत करने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए. एडम जाम्पा की गेंद पर विराट कोहली का कैच नाथन कुल्टर नाइल ने लपका.
https://youtu.be/ytoN9RAzlGA
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 रन पूरे किए. विराट कोहली ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध टी-20 फॉरमेट में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वह किसी भी देश के खिलाफ 500 रन पूरे करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 512 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम हैं गप्टिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बनाए हैं. आयरलैंड के पॉल स्ट्रर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ 461 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद आयलरलैंड के खिलाफ 436 रन बनाकर चौथे नंबर हैं. एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 425 रन बनाए हैं वह पांचवें स्थान पर हैं. जबकि मार्टिन गप्टिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 424 रन बनाकर छठी पायदान पर काबिज हैं.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे