India vs Australia 1st T20I MS Dhoni: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले महेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी गेंदबाजों की क्लास लेते नजर आ रहे हैं.
विशाखापट्टनम. India vs Australia 1st T20I MS Dhoni: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला रविवार यानि आज खेला जाएगा. मैच से पहले पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो क्रिकेट फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी नेट्स प्रेक्रिटस में ताबड़तोड़ शॉट लगाते दिख रहे हैं. धोनी की तैयारी से साफ नजर आ रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की भी मैच में पिटाई इसी तरह होगी. महेंद्र सिंह का धोनी का ये वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.
महेंद्र सिंह धोनी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेटर से संन्यास ले चुके 37 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर 90 मैच खेले. वहीं धोनी ने भारत के लिए अब तक 338 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.80 की शानदार औसत से 10415 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 10 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उन्होंने भारत की ओर से 96 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1548 रन बनाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. विश्व कप 2011 से पहले इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप 2011 की टीम मेें जगह पाने की हर संभव कोशिश करेंगे.
Belting it at the nets @msdhoni 💥💥🔥👌🏻 #TeamIndia @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/hRDZUE5MvX
— BCCI (@BCCI) February 23, 2019
MOOD in the camp before the 1st T20I against Australia in Vizag #TeamIndia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/eRuJSW9B8j
— BCCI (@BCCI) February 23, 2019
Depart ✈
Arrive 🛬
Train & sweat it out 💪🏻💪🏻#TeamIndia gear up for the 1st T20I in Vizag #INDvAUS pic.twitter.com/Qv5tbFTQpw— BCCI (@BCCI) February 22, 2019
https://www.instagram.com/p/BuN-u2LgN27/
https://www.instagram.com/p/BuOHzpqgaeZ/
https://www.instagram.com/p/BuOUYSmgBO5/
https://youtu.be/rxYEeEbqfao
https://youtu.be/ZuyaE8HJLno