विशाखापट्टनम. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला ये 19वां टी20 मैच है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 क्रिकेट में 10वीं बार टॉस जीता है. दोनों देशों के बीच अब तक 18 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच जीते हैं जबकि 1 मैच का परिणाम नहीं निकला. टीम इंडिया की तरफ इस मैच में मयंक मारकंडे अपने टी-20 करियर का आगाज कर रहे हैं. मयंक भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले 79वें क्रिकेटर हैं.
दोनों देशों के बीच 18 टी-20 मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 9-9 बार टॉस जीता है. टी-20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों में ऐसा 3 बार हुआ जब भारत ने टॉस जीता और मैच भी जीतने में सफल रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 1 बार टॉस जीतकर मैच जीतने में सफल रही. 7 मैच ऐसे रहे जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत से मैच हार गया. जबकि 5 बार भारत टॉस जीतकर टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया से हारा.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी-20 में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. हाल ही ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच खेली गई 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. उसके बाद टेस्ट और वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने शिकस्त दी. भारत की टीम अपने घरेलू मैदानों पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है.
पहले टी-20 मैच में भारत की टीम-
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे, और जसप्रीत बुमराह.
पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम-
एरॉन फिंच (कप्तान) डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, नाथल कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जे रिचर्डसन, जेसन बेहेनडॉफ और एडम जाम्पा.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…