Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 1st ODI: रोहित शर्मा के स्कूप शॉट की विराट कोहली ने की जमकर तारीफ, देखिए वीडियो

India vs Australia 1st ODI: रोहित शर्मा के स्कूप शॉट की विराट कोहली ने की जमकर तारीफ, देखिए वीडियो

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं के 6 विकेट से धूल चटाई. टीम इंडिया की तरफ से केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बैटिंग की. मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक स्कूप शॉट खेला. उनके इस शॉट को देखकर कप्तान विराट कोहली ने खूब प्रशंसा की.

Advertisement
India vs Australia 1st ODI, Rohit Sharma scoop shot
  • March 3, 2019 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया. टी20 में ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत को मैच जिताने में केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई. इस दौरान रोहित शर्मा ने भी सधी पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी के दौरान एक स्कूप शॉट खेला जिसकी प्रशंसा कप्तान विराट कोहली ने भी की.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी का नौवां ओवर फेंकने जेसन बेहरेनडॉफ आए. उस समय रोहति शर्मा 18 रन और विराट कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे थे. जेसन बेहरेनडॉफ ने ओवर की पहली गेंद रोहित शर्मा को डाली गेंद थोड़ा सा लेग स्टंप पर थी.

रोहित ने ऑफ स्टंप कवर करते हुए जगह बनाई और स्कूप शॉट खेलते हुए बेहरेनडॉफ की उस गेंद को 4 रनों के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया. नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली ने रोहित को इस शॉट को लगाते हुए देखा तो वह काफी खुश हुए. रोहित के शॉट खेलने के बाद विराट कोहली मुस्कराते हुए उनके पास आए और शाबाशी दी. रोहित शर्मा टी20 सीरीज के दौरान एक ऐसी ही गेंद पर आउट भी हुए थे.

हैदराबाद में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए. कंगारू टीम की ओर से उस्मान खवाजा ने सर्वाधिक 50 और ग्लेन मैक्लवेल ने 40 रनो की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की तरफ से केदार जाधव ने नाबाद 81 रनों की पारी खेली वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने नॉट आउट 59 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर नाइल और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए.

India vs Australia 1st ODI: महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड की बदौलत पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

Tamannaah Bhatia On Virat Kohli: तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली संग अफेयर मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एड फिल्म के बाद कभी नहीं मिली

Tags

Advertisement