Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 1st ODI: महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड की बदौलत पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

India vs Australia 1st ODI: महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड की बदौलत पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

India vs Australia 1st ODI: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में धोनी और केदार जाधव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.

Advertisement
Mahendra singh dhoni breaks record of maximum sixes in IND vs AUS 1st ODI
  • March 2, 2019 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे क्रिकेट मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने रिकॉर्ड तोड़ कर भारत को जीत दिलाई. धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, उन्होंने अब तक वनडे में 215 छक्के लगाए हैं. वहीं धोनी ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए वनडे में कुल धोनी ने शनिवार को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी का लगातार चौथा अर्धशतक-
महेंद्र सिंह धोनी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक है. इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी धोनी ने तीन अर्धशतक लगाए थे. शनिवार को हुए पहले वनडे मैच में भी धोनी ने 72 गेंदों का सामना किया और भारत के खाते में 59 रन जोड़े. वहीं केदार जाधव ने भी 87 गेंद पर 81 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

हैदराबाद में भारत की लगातार पांचवी जीत-
हैदराबाद वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरे कंगारूओं को भारतीय बॉलर्स ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 236 रन के स्कोर पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए. 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही गिर गया. ऑपनर शिखर धवन शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. अंत में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने अर्धशतकीय पारी खेली और नाबाद रहकर भारत को जीत दिलाई. हैदराबाद में भारत की यह लगातार पांचवी जीत है.

India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: जसप्रीत बुमराह ने इस खतरनाक गेंद पर ऐसे आउट हुए कंगारू कप्तान एरोन फिंच, अपने नाम कर गए यह शर्मनाक रिकॉर्ड

New Zealand Vs Bangladesh 1st Test: कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सर्वोच्च स्कोर, बांग्लादेश पर बड़ी हार का खतरा

Tags

Advertisement