सिडनी. India vs Australia 1st ODI Live Streaming India IST Time: इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां पर शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इससे पहली खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी, वहीं टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी.
टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इस समय हौसले बुलंद है. भारतीय टीम इस मैच में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार है: भारती टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा, बिली स्टैनलेक.
कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला शनिवार, 12 जनवरी को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्रॉउंड में खेला जाएगा.
किस समय खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.50 शुरू होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर देखी जा सकेगी.
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…