India vs Australia 1st ODI: भारत-आस्ट्रेलिया के पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाना है. इस मैच में विराट कोहली और एरोन फिंच की टीम के साथ-साथ भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच भी रोचक जंग छिड़ने को देखने को मिलेगी. संभव है कि इस मैच से भारतीय टीम को नया सिक्सर किंग देखने को मिलेगा.
हैदराबाद. India vs Australia 1st ODI: भारत की सरजंमी पर आई आस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के पहले मैच में आज यानी कि शनिवार को भारतीय टीम के सामने उतरेगी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर बाद 1.30 मिनट से खेला जाना है. टी-20 सीरीज में आस्ट्रेलिया की टीम ने जिस तरह से भारतीय टीम को पटखनी दी है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच में रोमांचक मुकाबला होगा. हालांकि इस मैच में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच रोचंक भिड़ंत होने के साथ-साथ भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच भी अनूठी जंग देखने को मिलेगा.
जी हां, भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज आज जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे तो इन दोनों बल्लेबाजों के बीच सिक्सर किंग बनने की होड़ देखने को मिलेगी. मालूम हो कि भारत की ओर से वनडे टीम में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस समय महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज है. दोनों ने एकदिवसीय क्रिकेट में 215-215 छक्के लगाए है. ऐसे में इस मैच से भारत को नया सिक्सर किंग मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि भारत महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम पर 215 छक्के दर्ज हैं. उसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 195, सौरव गांगुली 189), युवराज सिंह 153 का नंबर आता है. यहां एक बात और साफ कर दें कि धोनी के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में कुल 222 दर्ज है. लेकिन धोनी ने सात छक्के एशिया XI की ओर से खेलते हुए लगाया है. वहीं वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है. अफरीदी ने वनडे में 351 लगाए हैं.