हैदराबाद. India vs Australia 1st ODI: भारत की सरजंमी पर आई आस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के पहले मैच में आज यानी कि शनिवार को भारतीय टीम के सामने उतरेगी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर बाद 1.30 मिनट से खेला जाना है. टी-20 सीरीज में आस्ट्रेलिया की टीम ने जिस तरह से भारतीय टीम को पटखनी दी है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच में रोमांचक मुकाबला होगा. हालांकि इस मैच में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच रोचंक भिड़ंत होने के साथ-साथ भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच भी अनूठी जंग देखने को मिलेगा.
जी हां, भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज आज जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे तो इन दोनों बल्लेबाजों के बीच सिक्सर किंग बनने की होड़ देखने को मिलेगी. मालूम हो कि भारत की ओर से वनडे टीम में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस समय महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज है. दोनों ने एकदिवसीय क्रिकेट में 215-215 छक्के लगाए है. ऐसे में इस मैच से भारत को नया सिक्सर किंग मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि भारत महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम पर 215 छक्के दर्ज हैं. उसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 195, सौरव गांगुली 189), युवराज सिंह 153 का नंबर आता है. यहां एक बात और साफ कर दें कि धोनी के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में कुल 222 दर्ज है. लेकिन धोनी ने सात छक्के एशिया XI की ओर से खेलते हुए लगाया है. वहीं वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है. अफरीदी ने वनडे में 351 लगाए हैं.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…