Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 1st ODI: भारतीय गेंदबाजों के आगे मामूली स्कोर पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारत को जीतने के लिए चाहिए 237 रन

India vs Australia 1st ODI: भारतीय गेंदबाजों के आगे मामूली स्कोर पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, भारत को जीतने के लिए चाहिए 237 रन

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी आगे ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब नहीं हो सकी. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक के दम पर कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. अब भारत को जीतने के लिए 300 गेंदों में 237 रन बनाना है.

Advertisement
India vs Australia 1st ODI
  • March 2, 2019 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद, India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी आगे ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब नहीं हो सकी. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक के दम पर कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. अब भारत को जीतने के लिए 300 गेंदों में 237 रन बनाना है.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कंगारू कप्तान एरोन फिंच को शून्य के स्कोर पर आउट कर पहला झटका दिया. जिसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस ने 87 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा. लेकिन 37 के स्कोर पर स्टोइनिस के आउट होने के बाद कंगारू टीम के बल्लेबाज एक के एक आउट होते चले गए.

आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रनों की पारी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खेली. ख्वाजा 50 रन बना कर आउट हुए. उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा केदार जाधव को एक सफलता मिली.

पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

आस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन-
एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हेंडकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एस्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइन, पैट कमिंस, एडम जंपा, जेसन बेहरेनड्रॉफ.

India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: जसप्रीत बुमराह ने इस खतरनाक गेंद पर ऐसे आउट हुए कंगारू कप्तान एरोन फिंच, अपने नाम कर गए यह शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Australia 1st ODI: भारत-आस्ट्रेलिया के साथ-साथ रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच भी दिखेगी रोचक जंग, कौन बनेगा भारत का सिक्सर किंग?

Tags

Advertisement