हैदराबाद. India vs Australia 1st ODI Aaron Finch: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच इस समय हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरने का फैसला लिया. लेकिन अपने इस फैसले को कंगारू कप्तान एरोन फिंच अपनी बल्लेबाजी से सही साबित नहीं कर सके. भारत के खिलाफ यह मुकाबला एरोन फिंच के करियर का 100वां मैच था. लिहाजा क्रिकेट प्रशंसक एरोन फिंच से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन एरोन फिंच इस मैच में बुरी तरह से फेल साबित हुए.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक खतरनाक गेंद पर एरोन फिंच बिना कोई रन बनाए वापस पवेलियन लौट गए. बुमराह ने कंगारू टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में दिया. दूसरे ओवर की दो गेंद खाली खेलने के बाद एरोन फिंच बुमराह की तीसरी गेंद को समझते में चूक गए. यह गेंद एक खतरनाक इनस्विंगर थी. जो फिंच के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटों के पीछे मुस्तैद खड़े महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने में समा गई.
फिंच के 100 वें मैच में कंगारू प्रशंसक उनसे अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बुमराह ने उन्हें बड़ी आसानी से चलता कर दिया. इस मैच में बिना खाता खोले आउट होन के साथ ही फिंच ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी वो अपने नाम कर लिया. वो भारत के खिलाफ संपन्न हुई पिछली टेस्ट और टी-20 सीरीज के पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अब वनडे सीरीज के पहले मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. बता दें कि 6 दिसंबर 2018 को भारत के खिलाफ एडिलेट में खेले गए टेस्ट में भी एरोन फिंच शून्य के स्कोर पर चलते बने थे. जिसके बाद टी-20 सीरीज के पहले मैच में विशाखापट्टनम में एरोन फिंच को बिना खाता खोले वापस जाना पड़ा था.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…