रांची, झारखंड.India vs Astralia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों के अंतर से हरा दिया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने उस्मान ख्वाजा (104), कप्तान एरोन फिंच (93) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए थे. 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के 41वें शतक के बावजूद 48.2 ओवर में 281 रन बना कर ऑल आउट हो गई. इस मैच में कप्तान कोहली को अन्य किसी भी भारतीय बल्लेबाज से साथ नहीं मिला. लिहाजा इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
रांची वनडे जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में रोमांच ला दिया है. अब यह सीरीज 2-1 पर आ गई है. ऐसे में सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में दर्शकों को रोमांच की अनुभूति होगी. इससे पहले शुक्रवार को खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज और कप्तान कोहली को छोड़ कर अन्य बल्लेबाज अपनी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे. इस मैच में कंगारू टीम की ओर से एरोन फिंच ने फॉर्म में वापसी की. फिंच ने 93 रनों की आकर्षक पारी खेली. जबकि उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर का पहला शतक जमाया.
इस मैच में अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमाने के साथ ही कप्तान कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज कराया. उन्होंने बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन पूरे करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कप्तान और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (217) भारत की ओर से सवार्धिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा (216) को पछाड़ दिया है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…