बेंगलुरू. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेंगलुरू में खेला गय़ा उसका पहला क्रिकेट टेस्ट मैच काफी निराशाजनक रहा. भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हारकर दो ही दिन में क्रिकेट मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाले देशों की सूची में शामिल हो गई. ये टेस्ट मैचों के इतिहास में 21वां मौका है जबकि किसी टीम ने मात्र 02 दिनों में ही मैच को जीत लिया. सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड की टीम ने दो दिन में टेस्ट
मैचों में जीत दर्ज की है.
बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने ओपनर शिखर धवन (107), मुरली विजय (105) और हार्दिक पांड्या (71) की शानदार पारियों की मदद से 10 विकेट खोकर 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान की ओर से यामीन अहमदजाई सबसे सफल गेंदबाज रहें. उन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट झटके. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 109 और दूसरी पारी में 103 रन पर आउट हो गई. अफगानिस्तान की पहली पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 04 विकेट और दूसरी पारी में जड़ेजा ने 4 विकेट लिये. दूसरी पारी में उमेश यादव को 03 विकेट मिले. पहली पारी में शानदार 107 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
02 दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली 5वीं टीम बनीं टीम इंडिया
भारतीय टीम ने बेंगलुरू टेस्ट को मात्र 02 दिनों में ही जीत लिया. इसके साथ ही 02 दिन में टेस्ट जीतने का कारनामा करने वाली टीमों में भारत की टीम भी शामिल हो गई. ये कारनाम करने वाली टीम इंडिया 5वीं टीम बनी. इससे पहले इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 9 बार ये कारनामा किया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार विरोधी टीम को 02 दिन में धूल चटाई है. इन दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका ने 2 बार और न्यूजीलैंड़ और भारत ने ये कारनामा एक बार किया है.
Ind vs Afg: रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान को पछाड़ बने भारत के चौथे सबसे सफल गेंदबाज
Ind vs Afg: उमेश यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…