नई दिल्ली। आज नए साल यानी 2024 में पहली बार भारतीय टीम घरेलू मैदान पर उतरेगी। सामने अफगानिस्तान की टीम है, लेकिन भारतीय टीम उनको हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि, पहले टी20 में दो स्टार प्लेयर नहीं दिखेंगे। पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान। बता दें कि कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज है। कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि वो आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे। इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तथा फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि काफी ओस देखने को मिल सकती है। वहीं मोहाली के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। इस मैदान यहां पर रन बनाना थोड़ा आसान रहता है।
भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…