Inkhabar logo
Google News
IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 आज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रीडिक्शन

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 आज, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रीडिक्शन

नई दिल्ली। आज नए साल यानी 2024 में पहली बार भारतीय टीम घरेलू मैदान पर उतरेगी। सामने अफगानिस्तान की टीम है, लेकिन भारतीय टीम उनको हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि, पहले टी20 में दो स्टार प्लेयर नहीं दिखेंगे। पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान। बता दें कि कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

वर्ल्ड कप की तैयारी

2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज है। कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि वो आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे। इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तथा फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा।

मोहाली की पिच रिपोर्ट

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि काफी ओस देखने को मिल सकती है। वहीं मोहाली के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। इस मैदान यहां पर रन बनाना थोड़ा आसान रहता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

Tags

hindi newsIbrahim ZadranIND vs AFG 1st t20IND vs AFG 1st t20 playing 11India News In HindiIndia vs AfghanistanIndia vs Afghanistan 1st t20inkhabarMohaliND VS AFGRahmanullah GurbazRohit Sharma
विज्ञापन