भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि भारतीय टीम पहले ही 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले चुका है. अगर टीम इंडिया चौथा वनडे मैच जीत जाता है तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. साथ ही टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली टीम बन जाएगी, जो अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करेगी.
जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि, भारतीय टीम पहले ही 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले चुका है. अगर टीम इंडिया चौथा वनडे मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. साथ ही टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली टीम बन जाएगी, जो अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करेगी. चौथा वनडे मैच भारतीय ओपन बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भी काफी खास होने वाला है, वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे धवन शनिवार को जैसे ही मैदान पर मैच खेलने उतरेंगे वो उनका 100वां वनडे मैच होगा. धवन ऐसा करने वाले 34वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.
एबी डिविलियर्स की वापसी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह हार रही मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को चौथे वनडे से पहले एक बड़ी राहत मिली है. आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में एबी डिविलियर्स की टीम में वापसी हुई है. हालांकि उनका शनिवार (10 फरवरी चौथे वनडे) को वांडरर्स में होने वाले चौथे वनडे मैच में खेलना अभी तय नहीं है. उनके खेलने पर फैसला शुक्रवार के अभ्यास के बाद लिया जाएगा. मौजूदा टीम में यही एक बदलाव किया गया है. वहीं भारतीय टीम चौथे वनडे मैच में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा.
विराट कोहली का शानदार फॉर्म
लगातार रनों की बारिश कर रहे भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में करियर का 34वां शतक जड़ा. विराट कोहली तीन वनडे मैचों में अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पहले वनडे में 112 दूसरे वनडे में 46 और तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ 160 रन बनाए हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं.
कुलदीप-चहल की जोड़ी ने अब तक झटके 21 विकेट
मेजबान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की जोड़ी के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. कुलदीप और युजवेंद्र की स्पिन जोड़ी ने मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर कर रख दिया है. युजवेंद्र चहल ने डबरन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 2, सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पांच और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट हासिल किए. वहीं चाइनामैन गेंदबाजी कुलदीप यादव ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदाबजी की उन्होंने पहले वनडे मैच में 3, दूसरे वनडे मैच में भी 3 और केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. अब तक खेले गए तीन वनडे मैचों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी 21 विकेट ले चुकी है. कुलदीप यादव ने वनडे करियर में 17 मैचों की 15 पारियों में 19.43 की औसत और 4.55 की इकोनॉमी से कुल 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल 20 वनडे मैचों की 19 पारियों में 20.78 की औसत और 4.58 की इकोनॉमी से 38 विकेट हासिल कर चुके हैं.
टीम इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: विराट कोहली (भारत), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका टीम: ऐडन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंबी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन और हेनरिक क्लासेन.
इंदिरा नूई आईसीसी बोर्ड की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक बनीं
https://youtu.be/Wwnm09F8zb8