नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार विश्वकप के खिताब पर कब्जा जमाया. भारत की इस खिताबी जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.क्रिकेट बॉलीवुड और राजनीतिक जगत की सभी बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रही हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मर्लो ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सांगा ने 13 और उप्पल ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज नागरकोटी के अलावा शिवा सिंह, ईशान पोरेल ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी, उन्होंने लिखा कि हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से बहुत खुश हूं . अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए उन्हें बधाई, इस जीत पर हर भारतीय बेहद गर्व करता है. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि लड़के राहुल द्रविड़ के सुरक्षित हाथों में हैं. इंडियन क्रिकेट के भविष्य में इन युवाओं का योगदान बहुत बड़ा है. वहीं टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपराजित. तुम्हारा काम बस शुरू हुआ है. हर एक मूमेंट को एंजॉय करो.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…