ढाका: अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत को श्रीलंका के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 144 रनों से मात देकर छठी बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया. इस मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की अंडर-19 टीम 38.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से निशान माधुकसका ने 49 जबकि नावोद ने 48 और पसिंधु ने 31 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 85 और अनुज रावत 57 जबकि देवदत्त पदिककाल ने 31 रनों की पारी खेली. प्रभुसिमर सिंह ने 65 और आयुष बडोनी ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भारतीय अंडर-19 टीम ने मोहित जांगरा ने 1 और सिद्दरार्थ देसाई ने 2 विकेट झटके, लेकिन गेंदबाजी में भारत के असली हीरो रहे हर्ष त्यागी जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट झटके और श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. हर्ष त्यागी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
भारतीय अंडर-19 टीम: यशस्वी जयस्वाल, देवदत्त पदिककाल, अनुज रावत, प्रभुसिमर सिंह (कप्तान), आयुष बडोनी, राजेश मोहंती, हर्ष त्यागी, मोहित जंगरा, सिद्धार्थ देसाई, अजय देव गौड, समीर चौधरी.
श्रीलंका अंडर-19 टीम: नवोद परानाविताना, निशन मदुष्का, निपुन मलिंगा, दुलीथ वेललाज, कालरा सेनराथने, शशिका दुलशान, कलाना परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, सांडुन मेंडिस, निपुन धननंजय (कप्तान), पासिन्दु सोरीयाबंदारा.
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने घरेलू लिस्ट-ए मैच में शतक जड़कर लिया संन्यास
बटर चिकन-बिरयानी छोड़ वीगन डाइट ले रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानें क्या है ये
एक शख्स ने पहले शादीशुदा महिला को किडनैप किया फिर उसे महाराष्ट्र ले गया। वहां…
राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर लिखा है कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर एक निर्माणाधीन मकान…
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल…
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…