नई दिल्ली: भारत की अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग फिर हर्ष त्यागी की शानदार गेंदबाजी के दम पर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर एशिया कप अपने नाम किया. भारत छठी बार एशिया कप का चैंपियन बना है. हर्ष त्यागी फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए और एक-एक उन्हें पवेलियन वापस भेजा. हर्ष त्यागी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट झटके. हर्ष त्यागी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अवार्ड मिलने के चेहरे बाद हर्ष त्यागी ने कहा कि पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी. हालात स्पिन गेंदबाजों की लिए बिल्कुल ठीक थे. मैंने अपनी गेंदबाजी के बेसिक्स के हिसाब से बॉलिंग की और कप्तान के साथ मिलकर बनाई योजना पर काम किया. जो सफल रही. पिछला मैच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा था. कोच ने हमारी गेंदबाजी में काफी सहायता की और वीडियो एनालिसिस के माध्यम से काफी हेल्प मिली. यहां खेलना हमेशा ही अच्छा अवसर होता है. वहीं पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के आवर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं गेंदबाजी में भारतीय अंडर-19 टीम ने मोहित जांगरा ने 1 और सिद्दरार्थ देसाई ने 2 विकेट झटके. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए फाइनल में मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की अंडर-19 टीम 38.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. भारत ने फाइनल मुकाबला 144 रनों से अपने नाम किया.
U-19 Vinoo Mankad Trophy: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने झटके 5 विकेट, मुंबई को दिलाई जीत
आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…
रुद्राक्ष को भारतीय परंपरा में अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। इसे भगवान शिव…
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…
आजकल खाने-पीने की अधिकतर चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन,…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…