आखिर अपनी जिद्द छोड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना, अजिंक्य रहाणे निभाएंगे 2019 वर्ल्डकप में अहम भूमिका

कोहली ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह विश्व कप ( 2015 ) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं.

Advertisement
आखिर अपनी जिद्द छोड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना, अजिंक्य रहाणे निभाएंगे 2019 वर्ल्डकप में अहम भूमिका

Aanchal Pandey

  • February 1, 2018 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

डरबन. कुछ समय पहले की ही बात है जब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कह दिया था कि अजिंक्य रहाणे वनडे टीम में सिर्फ ओपनिंग कर सकते हैं मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह ही नहीं बनती है. लेकिन अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने इरादे बदल दिए हैं. टीम की सबसे बड़ी समस्या है नंबर चार पर किसे मौका दें. पिछले कुछ सालों से भारत ने नंबर चार पर युवराज सिंह, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को आजमाया है लेकिन अभी तक टीम को सबसे उपयुक्त बल्लेबाज नहीं मिल सका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में अभी प्रयोग का दौर चलता रहेगा. हालांकि हालात अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बनाते हैं.

कप्तान ने साफ शब्दों में कहा कि विश्व कप के लिए पूरी टीम तैयार है सिर्फ चौथे नंबर का मसला अटका है. भारतीय टीम ने गुरूवार को होने वाले पहले वनडे से पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया लेकिन कप्तान और तेज गेंदबाजों के बिना. कोहली ने कहा ,‘हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाए. विश्व कप से पहले बहुत सारी सीरीज और समय नहीं बचा है लिहाजा हम सारे विकल्प आजमाना चाहते हैं. ’ उन्होंने कहा ,‘मैंने पहले भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह विश्व कप ( 2015 ) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं.’

कोहली ने कहा ,‘श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते. यह निर्भर करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक अधिक कारगर साबित होगी. सभी विकल्प खुले हैं.’ उन्होंने कहा ,‘‘बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाज लगभग तय हो चुके हैं. हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और एम एस धोनी का संयोजन अच्छा काम कर रहा है.’

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज: 2 बड़े रिकॉर्ड पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की निगाहें

भारत- साउथ अफ्रीका पहला वनडे: टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Tags

Advertisement