नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दो महीने लंबे दौरे पर पहुंच चुकी है और नए साल 2018 का जश्न मनाने के बाद 5 जनवरी से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर प्रोटियाज टीम के साथ पहला टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी और आखिरी ट्वेंटी-20 मैच भी इसी मैदान पर 24 फरवरी को खेलेगी. फरवरी अंत तक वहां कुल 12 मैच खेलने पहुंची भारतीय टीम में कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने अफ्रीकी पिच और टीम को ध्यान में रखकर टेस्ट टीम के 17 खिलाड़ियों में 5 तेज गेंदबाज रखे हैं. मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे आक्रामक तेज गेंदबाजों से सजी टीम इंडिया के 17 में 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2013-14 में भारतीय टीम के दौरे पर अफ्रीका में खेल चुके हैं.
कप्तान विराट कोहली उन खिलाड़ियों के अनुभव को भी अपना हथियार बना रहे हैं इसलिए उन्होंने पहला टेस्ट शुरू होने से पहले फिक्स दो दिन का वार्म-अप मैच कैंसिल करके दो दिन प्रैक्टिस में लगाने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका टीम के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास एबी डी विलियर्स के अलावा भारतीय मूल के ही दो धारदार खिलाड़ी हाशिम अमला और केशव महाराज हैं जिनको वो विराट कोहली की सेना के सामने उतारेंगे. इंडियन टीम अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 ट्वेंटी-20 मैच भी खेलेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट का इतिहास 1991-92 में शुरू होता है जब अफ्रीकी टीम 3 वनडे मैच के लिए भारत दौरे पर आई थी तब भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे और अफ्रीकी कप्तान क्लाइव राइस. भारत ने 2 मैच जीतकर सीरीज जीत ली थी लेकिन 22 साल का रंगभेद खत्म होने के बाद पहले इंटरनेशनल दौरे पर भारत पहुंचे राइस ने कोलकाता समेत पूरे भारत में हुए स्वागत पर कहा था कि वो अब जानते हैं कि नील आर्मस्ट्रॉंग को चांद पर कदम रखकर कैसा महसूस हुआ होगा. भारत ने तब से अब तक दक्षिण अफ्रीका जाकर प्रोटियाज टीम के साथ 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत सिर्फ 2 मैच जीत पाया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 17 टेस्ट मैचों में 8 मैच जीती और 7 को ड्रॉ करा दिया. इस लिहाज से हम समझ सकते हैं कि विराट कोहली की टीम इंडिया पर अफ्रीकी जमीन पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कितना जोश और जुनून है और कप्तान कोहली ने कह भी दिया है कि हम अफ्रीका के पिच पर घरेलू पिच की तरह खुद को ढालकर खेलेंगे और पूरी तरह से जीत दर्ज करने के लिए तैयार हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, समय और स्थान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन
5 जनवरी से 9 जनवरी, भारतीय समय से दोपहर 2 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच
सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
13 जनवरी से 17 जनवरी, भारतीय समय से दोपहर 1.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट मैच
वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
24 जनवरी से 28 जनवरी, भारतीय समय से दोपहर 1.30 बजे से
भारत और दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय वनडे सीरीज का शेड्यूल, समय और स्थान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच
किंग्समेड क्रिकेट ग्राउंड, डर्बन- दिन और रात का मैच यानी डे-नाइट मैच
1 फरवरी, भारतीय समय से शाम 4.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे मैच
सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन- दिन का मैच यानी डे मैच
4 फरवरी, भारतीय समय से दोपहर 1.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन- दिन और रात का मैच यानी डे-नाइट मैच
7 फरवरी, भारतीय समय से शाम 4.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा वनडे मैच
वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग- दिन और रात का मैच यानी डे-नाइट मैच
10 फरवरी, भारतीय समय से शाम 4.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवां वनडे मैच
सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ- दिन और रात का मैच यानी डे-नाइट मैच
13 फरवरी, भारतीय समय से शाम 4.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका छठा वनडे मैच
सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन- दिन और रात का मैच यानी डे-नाइट मैच
16 फरवरी, भारतीय समय से शाम 4.30 बजे से
भारत और दक्षिण अफ्रीका ट्वेंटी-20 टी-20 सीरीज का शेड्यूल, समय और स्थान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी-20 मैच वनडे मैच
वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
18 फरवरी, भारतीय समय से शाम 6 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी-20 मैच वनडे मैच
सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
21 फरवरी, भारतीय समय से रात 9.30 बजे से
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी-20 मैच वनडे मैच
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन
24 फरवरी, भारतीय समय से रात 9.30 बजे से
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…