Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: टी ब्रेक तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 49 रनों की बढ़त, कप्तान रोहित ने जड़ा शतक

IND vs AUS: टी ब्रेक तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 49 रनों की बढ़त, कप्तान रोहित ने जड़ा शतक

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक 49 रनों की बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कमाल की गेंदबाजी की फिर रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए दूसरे दिन के टी ब्रेक तक 49 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय स्पिनर्स […]

Advertisement
IND vs AUS: टी ब्रेक तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 49 रनों की बढ़त, कप्तान रोहित ने जड़ा शतक
  • February 10, 2023 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक 49 रनों की बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कमाल की गेंदबाजी की फिर रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए दूसरे दिन के टी ब्रेक तक 49 रनों की बढ़त बना ली है।

भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में फंसे कंगारू

भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार गेंदबाजी की थी। कई महींनो बाद वापसी कर रहे जडेजा ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। पिच पर जम चुके मार्नस लाबुशेन 49 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए। स्मिथ भी 107 गेंद खेलकर पिच पर अपनी धाक जमा ही रहे थे तभी जडेजा ने उनको भी चलता किया। अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर तीन विकेट झटके।

177 रनों पर ऑलआउट हुई कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ें तक पहुंच पाए। उपकप्तान स्टीम स्मिथ ने 107 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। विकेट कीपर एलेक्श कैरी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 36 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की मदद से पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 177 रन बना सकी।

भारतीय टीम की शानदार शुरूआत

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए है। उपकप्तान केएल राहुल कुछ संर्घष करते नजर आए। राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 56 रन बनाकर क्रिज पर अभी भी डटे हुए है। वहीं क्रीज पर दूसरी तरफ अश्विन उनके साथ हैं। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

पहले टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय टीम की तरफ से अब तक किसी भी कप्तान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऐसे एकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक जड़ा है।

Advertisement