भुवनेश्वर : भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए और पिछले मैच की हार को भुलाते हुए पुरूष हॉकी विश्व कप के क्लासिफिकेशन मैच में जापान को 8-0 से हरा दिया. शुरूआती दो क्ववार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी. लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 गोल […]
भुवनेश्वर : भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए और पिछले मैच की हार को भुलाते हुए पुरूष हॉकी विश्व कप के क्लासिफिकेशन मैच में जापान को 8-0 से हरा दिया. शुरूआती दो क्ववार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी. लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 गोल करके जापान को चारों खाने चित्त कर दिया.
भारत की तरफ से अभिषेक ने 35वें और 43वें मिनट में गोल किया. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह से 45वें और 58वें मिनट में गोल किया. इसके बाद मनदीप सिंह 32वें, विवेक प्रसाद सागर 39वें, मनप्रीत सिंह 58वें और सुखजीत सिंह 59वें मिनट गोल किया. भारत अब 9 से 12 वें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा.
विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज जापान के खिलाफ भारत की शुरूआत शानदार रही. भारत को 11वें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जापान की मजबूत रक्षापंक्ति के आगे गोल में तब्दील नहीं कर पाई. उसके बाद राजकुमार पाल ने 2 मिनट बाद गोल पर निशाना साधा पर गोलकीपर तकाशी योशीकावा को पार नहीं कर सके.
दूसरे क्वार्टर में जापान ने पेनाल्टी कार्नर हासिल किया. हालांकि कृष्णा पाठक ने शानदार गोलकिपिंग की. शुरूआत के समय जापान की फॉरवर्ड पंक्ति ने भारत को काफी परेशान किया. लेकिन कुछ समय बाद हरमनप्रीत ने अपना कमात दिखाते हुए गेंद को अपने कब्जे में रखना शरू किया.
भारत को बढ़िया खेलने का फायदा तीसरे क्वार्टर में मिला. जब मनदीप ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर के भारत के लिए पहला गोल किया. उसके 3 मिनट बाद अभिषेक ने फील्ड गोल करके भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. भारत ने तीसरे क्वार्टर में 4-0 की बढ़त बना ली.
आखिरी क्वार्टर में भारत ने शानदार खेलते हुए आखिरी तीन मिनट में हरमनप्रीत, मनप्रीत और सुखजीत ने एक-एक गोल कर भारत की जीत के अंतर को और बढ़ा दिया. भारत ने जापान को 27वीं बार पटखनी दी.