अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत की जीत का प्रतिशत

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है उन्होने बताया है कि, कितने प्रतिशत उम्मीद हैं कि भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतेगी। उन्होने इस भविष्यवाणी मे इंग्लैण्ड को प्राथमिकता दी। क्या कहा आफरीदी ने ? T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की पूरी तैयारियां हैं। आज […]

Advertisement
अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत की जीत का प्रतिशत

Farhan Uddin Siddiqui

  • November 9, 2022 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है उन्होने बताया है कि, कितने प्रतिशत उम्मीद हैं कि भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतेगी। उन्होने इस भविष्यवाणी मे इंग्लैण्ड को प्राथमिकता दी।

क्या कहा आफरीदी ने ?

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की पूरी तैयारियां हैं। आज 9 नवंबर को सिडनी में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी और 10 नवंबर को एडिलेड में भारत की मुठभेड़ इंग्लैण्ड से होगी। इसी बात को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ी भविष्यवाणी के द्वारा बताया है कि, भारत के सेमीफाइनल मे पहंचने के कितने प्रतािशत चांस हैं।
टीम इंडिया ग्रुप 2 में सबसे ऊपर है, क्योंकि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान चार मुकाबले जीते हैं। शाहिद ने इंडिया बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने समा टीवी पर बात करते हुए कहा, “दोनों टीमें समान रूप से टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उनका पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन मेरी राय में, भारत के इंग्लैड से जीतने के 35 प्रतिशत चांस हैं।

जीतने का मंत्र दिया अफरीदी ने

इसी बारे में आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता है हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी ही नहीं, यहां तक कि स्पिनरों को भी चुनें तो उनका संयोजन बहुत अच्छा है।” हालांकि, अफरीदी का ये भी मानना है कि इस तरह की बड़ी सीरीज वाले नॉकआउट मैच दबाव वाले होते हैं और ऐसे में जो टीम अपने प्लान्स को अच्छी तरह से ज़मीन पर नही उतार पाएंगी वह जीत से दूर हो जाएगी, वही टीम जीत की हकदार होगी जो अपनी योजनाओं को ज़मीनी रंग दे पाएगी। इन मैचों में गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है। इसलिए प्रदर्शन मे चूक आपको ट्रॉफी से दूर ले जाएगी। बेहतरीन प्रदर्शन करना इस नॉकआउट मैच मे अनिवार्य होगा।

Advertisement