Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना

विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना

भारतीय टीम बुधवार को  मुबई से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई. इस दौरे पर विराट कोहली के साथ  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका में नए साल का जश्न एक साथ मनाएंगे. विराट-अनुष्का के साथ श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह और शिखर धवन और उनकी  पत्नी  और बेटा जोरावर भी अफ्रीकी दौरे पर उनके साथ गई हैं. 

Advertisement
दक्षिण अफ्रीका
  • December 28, 2017 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: भारतीय टीम बुधवार को  मुबई से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई. इस दौरे पर विराट कोहली के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका में नए साल का जश्न एक साथ मनाएंगे. विराट-अनुष्का के साथ श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह और शिखर धवन और उनकी  पत्नी  और बेटा जोरावर भी अफ्रीकी दौरे पर उनके साथ गए हैं. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा. बता दें कि सेलेब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की थी.  इसके बाद दोनों ने 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी. 

शिखर धवन हुए चोटिल

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की एड़ी की चोट ने टीम मैनेजमैंट को मुसिबत में डाल दिया है. पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है. दरअसल साउथ अफीका रवाना होने से पहले धवन को होटल में लंगड़ाते हुए देखा गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धवन की बाईं एड़ी में पट्टियां बंधी हुईं थीं. फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.

अंडर-19 टीम से मिले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले शिखर धवन को इंजरी, पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध

Tags

Advertisement