नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के लिए स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। अब स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैदान पर आकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर रोक लगा […]
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के लिए स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। अब स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैदान पर आकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर रोक लगा दी थी।
साल 2020 में कोरोना महामारी के आने के बाद से हर सीरीज में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए। कई मैचों में दर्शकों के आने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। इसके बाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार 50 या 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गई। अब दर्शकों के आने पर लगी रोक को पूरी तरह से हटा दिया गया है। हालांकि इस मामले में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दर्शक मैदान पर जाकर टी20 मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी। शिखर धवन को पांच मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। भारत की टेस्ट टीम को 15 या 16 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इस टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। ऐसे में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत की टी20 टीम का कोच बनाया जा सकता है। वहीं शिखर धवन टीम के कप्तान हो सकते हैं।
धवन इससे पहले भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस दौरान भारत की बी टीम श्रीलंका के दौरे पर थी। इस दौरे में शिखर धवन ने भारत की कप्तानी की और एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ टीम के कोच बने थे। हेड कोच रवि शास्त्री टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में थे।
पहला मैच: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दूसरा मैच: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा मैच: 14 जून, वाईएस रेड्डी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
चौथा मैच: सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट
पांचवां मैच: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
READ ALSO;-
महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस