Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शिखर धवन ने बताया वनडे में क्यों इतनी सफल है टीम इंडिया

शिखर धवन ने बताया वनडे में क्यों इतनी सफल है टीम इंडिया

धवन ने कहा कहा,‘हार्दिक पंड्या जैसे हरफनमौला के होने से टीम संतुलित हो गया है. हमारे पास स्पिनरों को जल्दी नहीं उतारने का विकल्प है. इससे टीम में लचीलापन बढ़ गया है. हमें पता है कि स्पिनरों को देर से गेंद सौंपी जा सकती है और हार्दिक उस समय गेंदबाजी कर सकता है. यह एक्स फैक्टर है.’

Advertisement
शिखर धवन
  • February 7, 2018 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारतीय वनडे टीम के पास अब सही संतुलन और एक्स फैक्टर है, जिससे टीम कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है. धवन ने कहा ,‘हमारे पास काफी अनुभव है. यह दक्षिण अफ्रीका का मेरा दूसरा दौरा है और मैं इसके लिए बेहतर तैयारी के साथ आया था. मानसिक और कौशल में भी. इससे बड़ा फर्क पड़ा.’ उन्होंने कहा ,‘अच्छी बात यह है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं, जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है .’

उन्होंने कहा,‘हार्दिक पंड्या जैसे हरफनमौला के होने से टीम संतुलित हो गया है. हमारे पास स्पिनरों को जल्दी नहीं उतारने का विकल्प है. इससे टीम में लचीलापन बढ़ गया है. हमें पता है कि स्पिनरों को देर से गेंद सौंपी जा सकती है और हार्दिक उस समय गेंदबाजी कर सकता है. यह एक्स फैक्टर है.’ शुरुआती दो मैच जीतने के बावजूद धवन ने कहा कि उनकी टीम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होगी. उन्होंने कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि आत्ममुग्धता कोई मसला होगी. हमारे लिए यह बड़ी सीरीज है. दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में अच्छा खेला लिहाजा वे वापसी की कोशिश करेंगे.’

भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे Preview: केपटाउन में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी विराट ब्रिगेड

India vs South Africa 3rd ODI Match Cape Town Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

 

 

Tags

Advertisement