बटर चिकन-बिरयानी छोड़ वीगन डाइट ले रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानें क्या है ये

विराट कोहली को युवाओं के आइडियल हैं. इसके पीछे बड़ी वजह एक तो मैदान पर उनका शानदार प्रदर्शन है. दूसरा उनका फिटनेस को लेकर प्यार. विराट अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर है ये बात सभी क्रिकेट फैन्स जानते हैं. अब विराट कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर अपनी डाइट में बड़ा बदलाव किया है विराट अब वीगन फाइट ले रहे हैं.

Advertisement
बटर चिकन-बिरयानी छोड़ वीगन डाइट ले रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानें क्या है ये

Aanchal Pandey

  • October 7, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर अपने खेल को बेहतर बनाने के प्रयास में अपनी फिटनेस और जीवनशैली को गंभीरता से लेने के लिए जाना जाता है. अब विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर कितने गंभीर है ये बात सभी क्रिकेट फैन्स जानते हैं. विराट अक्सर सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से फिट रहने की अपील करते रहते हैं इस बीच विराट ने खुद को और अधिक फिट रखने के लिए अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव किया है.

दरअसल चिकन को खाने में पसंद करने वाले विराट कोहली अब शाकाहारी हो गए है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नॉन वेज पकवानों के शौकीन विराट कोहली अब वेजिटेरियन हो गए हैं. उन्होंने फिटनस को ध्यान में रखते हुए शाकाहारी बनने का फैसला किया है. विराट कोहली ने अब एनिमल प्रोटीन लेना बंद कर दिया है. अखबार के मुताबिक विराट ने पिछले 4 माह से नॉन वेज से दूरी बना रखी है और उन्हें लगता है कि इस वजह से उनके खेल में सुधार हुआ है. विराट कोहली ने वीगन डाइट शूरू कर दी है, मतलब वह दूध, दही, घी जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी नहीं खा रहे हैं.

आजकल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खाने में केवल प्रोटीन शेक, सब्जियां और सोया ही खा रहे हैं. उन्होंने अंडे और डेयरी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार विराट चार महीनेस केवल शाकाहारी प्रोडक्ट ले रहे हैं. और उन्हें लगता है कि इससे उनकी पाचन शक्ति मजबूत हुई है. इसी कारण वह अधिक स्वस्थ्य महसूस करते हैं. बता दें कि विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी लगभग उसी समय वेजिटेरियन होने का निर्णय किया था.

विराट कोहली की BCCI से अपील, विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ रहे पत्नियां

विराट कोहली ने मैच के दौरान पानी पीने के आईसीसी के नए नियमों पर जताई चिंता, कहा- परिस्थितियों को ध्यान में रखें अधिकारी

Tags

Advertisement