मुंबई. विराट कोहली की टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पहुंच चुकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में 5 से 9 जनवरी के बीच खेला जाएगा. इस दौरे पर विराट कोहली के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी हैं. इस बीच केपटाउन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में अपने होटल में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में नया नवेला शादीशुदा जोड़ा यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली अनुष्का शर्मा का सूटकेस उठाकर होटल ले जाते दिख रहे हैं. लोग इस वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं और साथ ही विराट कोहली के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका में नए साल का जश्न एक साथ मनाएंगे.
विराट-अनुष्का के साथ श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह और शिखर धवन और उनकी पत्नी और बेटा जोरावर भी अफ्रीकी दौरे पर उनके साथ हैं. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा. बता दें कि सेलेब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की थी. इसके बाद दोनों ने 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी.
सागरिका ने युवराज सिंह के साथ पोस्ट की फोटो, युवी की पत्नी हेजल ने जलन के मारे कर दिया ऐसा कमेंट
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की नजर अगले सत्र में नंबर एक खिलाड़ी बनने पर टिकी
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…