Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी को हरा भारत के समीर वर्मा बने स्विस ओपन चैंपियन

विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी को हरा भारत के समीर वर्मा बने स्विस ओपन चैंपियन

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने पूर्व नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के जार्गसन को हराकर स्विस ओपन का खिताब जीत लिया है. यह उनका दूसरा बड़ा खिताब है. इससे पहले उन्होंने सैय्यद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री जीती थी.

Advertisement
  • February 25, 2018 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंट जकोबशेल (स्विट्जरलैंड): बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. साइना, सिंधु, श्रीकांत के बाद अब साई प्रणीत, अजय जयराम, एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा जैसे युवा बैडमिंटन खिलाड़ी भी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में समीर वर्मा ने विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के जान ओ जार्गसन को हराकर स्विस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. समीर ने फाइनल में जार्गसन को एक आसान मुकाबले में सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से हरा दिया.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब समीर ने जार्गसन को हराया है. इससे पहले समीर ने जार्गसन को हांग-कांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में  21-19, 24-22 से हराया था. हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं था और मुकाबले में फेवरिट माने जा रहे पूर्व नंबर दो खिलाड़ी और तीसरी वरीय खिलाड़ी जार्गसन ने समीर को कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन आज का मुकाबला समीर के लिए काफी आसान रहा. समीर ने जार्गसन को कोई मौका नहीं देते हुए सीधे सेटों में यह मुकाबला जीत लिया.

समीर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दूसरा बड़ा खिताब है. इससे पहले वह 2017 में सैय्यद मोदी ग्रां प्री में हमवतन सांई प्रणीत को हरा कर खिताब जीत चुके हैं. जबकि हांग-कांग ओपन में उन्हें उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा समीर कई अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंट भी जीत चुके हैं. फिलहाल वह वर्ल्ड रैंकिंग में 46 वें स्थान पर हैं. समीर नवंबर, 2017 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 18वें स्थान पर थे. इस जीत के बाद समीर के रैंकिंग में सुधार होने की उम्मीद है.

देखिए मैच की हाईलाइट्स-

पीवी सिंधु के बाद रवि शास्त्री ने भी पुरा किया अक्षय कुमार का पैडमैन चैलेंज, सेनेटरी पैड के साथ शेयर की फोटो

India Open: सेमीफाइनल में पहुंचीं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, साइना नेहवाल हुईं टूर्नामेंट से बाहर

Tags

Advertisement