नई दिल्ली। भारत ने पहला टेस्ट मुकाबला 1 पारी और 132 रनों के अंतर से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के एक कदम करीब पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि टेस्ट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत क्रिकेट टीम […]
नई दिल्ली। भारत ने पहला टेस्ट मुकाबला 1 पारी और 132 रनों के अंतर से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के एक कदम करीब पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि टेस्ट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत क्रिकेट टीम की पॉइंट टेबल में क्या स्थिति है।
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बड़ी जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल के समीकरण में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल भारतीय टीम ने 61.67 फीसदी के साथ चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए अपना दावा और मजबूत कर ली है। इस मैच से पहले टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 58.93 फीसदी का था।
गौरतलब है कि टेस्ट मुकाबला गंवाने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत प्रतिशत 75.56 फीसदी था। लेकिन मैच गंवाने के बाद ये घटकर 70.83 फीसदी ही रह गया। बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी दावेदार हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसके लिए रिजर्व डे 12 जून का रखा गया है। इस फाइनल में अभी जगह पूरी तरह पक्की करने के लिए भारत को बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम दो को जीतना बहुत जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 1 पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।