इस्लामाबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को रांची में हुए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारतीय टीम के आर्मी कैप पहन कर खेलने पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है. पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से कार्रवाई की मांग की है. पाकिस्तान का कहना है कि विराट कोहली की भारतीय टीम क्रिकेट का राजनीतिकरण कर रही है.
आपको बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम ने शुक्रवार को रांची वनडे में आर्मी कैप पहन कर मैच खेला. साथ ही मैच फीस को बई उन्होंने शहीदों के परिवार वालों को दान की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आईसीसी से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया ने देखा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी कैप की बजाय मिलट्री कैप पहनी, क्या आईसीसी को इस बारे में नहीं पता है? आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वह इसे संज्ञान में लेते हुए कुछ करे.’
इसी तरह पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट कर कुरैशी के बयान का समर्थन किया. फवाद ने ट्वीट कर लिखा कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम नहीं रूकी तो पाक क्रिकेट टीम काला रिबन बांधकर पूरी दुनिया को कश्मीर के बारे में बताएगी.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…