Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब भारत- पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख बदल दी गई है। पहले यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था। अब यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत- पाक महामुकाबले मैच […]

Advertisement
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
  • July 31, 2023 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब भारत- पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख बदल दी गई है। पहले यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था। अब यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत- पाक महामुकाबले मैच की तारीख आज औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

 

क्यों बदली जा रही भारत-पाक मैच की तारीख

15 अक्टूबर को नवरात्रि पड़ रही है इसलिए सुरक्षा कारणों से अब मैच 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और बीसीसीआई ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी। भारत-पाक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को खेलेगा।

इन दस शहरों में खेले जाएंगे विश्व कप का मैच

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं वर्ल्ड के सभी मैच इन दस शहरों में खेला जाएगा जिसमें शामिल है दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता। विश्व कप की शुरुआत होने से पहले सभी टीमे अपनी- अपनी तैयारी में जुट गई है।

Advertisement