नई दिल्ली : विश्व कप शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बचे है. भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों को काफी दिनों से दोनों टीमें के मैच का इंतजार है. अभी के शेड्यूल के हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच होने वाला है. 15 अक्टूबर से नवरात्री शुरू हो रही है और इस दिन गुजरात में बड़े पैमाने पर गरबा का आयोजन किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एजेंशियों ने BCCI के शेड्यूल बदलने की सलाह दी है.
अभी के हिसाब से 15 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच होने वाला है लेकिन अगर बीसीसीआई दिन में बदलाव करता है तो दर्शकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जिन दर्शकों ने होटल बुक किए है और अपनी छ्ट्टी फाइनल कर ली है उनको दिक्कत हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि हम अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है. 15 अक्टूबर के दिन से नवरात्र शुरू हो रहा है इसके चलते अधिक पुलिस बल मंदिरों और अन्य जगह व्यस्त रहेंगे. दोनों टीमों के बीच काफी हाईप्रोफाइल मैच होता है इसलिए उम्मीद है कि मैच के तारीख में बदलाव हो सकता है.
विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैं के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड और विश्व कप का फाइनल होगा. विश्व कप का आयोजन 10 शहरों में होगा और सेमीफाइनल कोलकाता और मुंबई में होगा.
सुरक्षी की दृष्टिकोण से बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विश्व कप की मेजबानी करने वाले राज्य क्रिकेट के संघों को चिट्ठी लिखी. सचिव जय शाह ने 27 जुलाई को नई दिल्ली में बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद ही बीसीसीआई कोई फैसला ले सकती है.
No confidence motion: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दिया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…