Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय ओपनर शिखर धवन ने ट्वीट कर जानी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की हालत, पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस हुए खुश

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने ट्वीट कर जानी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की हालत, पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस हुए खुश

ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को पाकिस्तानी ऑलराउंडर और भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक को लेकर एक ट्वीट किया. धवन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खासकर पाकिस्तान में जमकर तारीफ हो रही हैं. शिखर धवन ने ट्वीट कर लिखा कि जनाब शोएब मलिक, उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं और जल्द मैदान पर उतरें. ख्याल रखें. शोएब मलिक ने भी शिखर धवन का रिप्लाई देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

Advertisement
  • January 19, 2018 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को पाकिस्तानी ऑलराउंडर और भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक को लेकर एक ट्वीट किया. धवन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खासकर पाकिस्तान में जमकर तारीफ हो रही हैं. शिखर धवन ने ट्वीट कर लिखा कि जनाब शोएब मलिक, उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं और जल्द मैदान पर उतरें. ख्याल रखें. शोएब मलिक ने भी शिखर धवन का रिप्लाई देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धवन के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स काफी खुश हो गए और सोशल मीडिया पर शिखर धवन की तारीफों का तांता लग गया. बता दें, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए चौथे वनडे में शोएब मलिक चोटिल हो गए थे.

पाक क्रिकेटर शोएब मलिक मैच के 32वें ओवर में एक रन ले रहे थे. उसी दौरान फील्डर कॉलिन मुन्रो ने गेंद फेंकी जो सीधे उनके पीछे सिर पर जा लगी. सबसे ज्याद खतरनाक बात ये रही कि उस दौरान शोएब मलिक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था क्योंकि स्पिनर गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे. जिस वजह से मलिक को खामियाजा भुगतना पड़ा. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें मेडिकल अटेंशन दिया गया और फिर दोबारा शोएब मलिक बल्लेबाजी करने लगे. अगले ही ओवर में मिशेल सेंटनर ने उनको आउट कर दिया.

बता दें कि शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में असफल रहे थे. जिसके बाद उन्हें सेंचुरियन टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.

क्रिकेट फैंस ने धवन के लिए दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/ahmadahmi11/status/954102130884915200

https://twitter.com/kashifgondal29/status/953990900199444481

https://twitter.com/ASADALI32/status/953921201780400128

सिडनी थडंर्स के 19 वर्षीय युवा क्रिकेट गेंदबाज अर्जुन नायर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते निलंबित

T20 tri-series: भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की ट्राई सीरीज का FULL SCHEDULE यहां देखें

https://youtu.be/DcQvFP-ELcg

Tags

Advertisement