नई दिल्ली: ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जबकि भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल हार के साथ टूर्नामेंट बाहर हो गईं हैं. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का कोरालेस के साथ कड़ा संघर्ष देखने को मिला. सिंधु ने स्पेन की विश्व की 36वें नंबर की खिलाड़ी बीटरीज कोरालेस को संघर्ष पूर्ण मैच में 21-12, 19-21, 21-11 से मात दी. अब सेमीफाइनल में पीवी सिंधु की भिड़ंत विश्व की तीन नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा. इससे पहले पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्स में बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरि को 21-19, 21-15 से हराया था और अंतिम आठ में जगह बनाई थी.
भारतीय शटलर साइना नेहवाल को शुरू में कोर्ट से सामंजस्य बैठाने के लिए जूझती नजर दिखाई दी. साइना ने मैच की शुरुआत में कई शॉट बाहर मारे और वह बेईवान के शॉट का ठीक ढंग से अंदाजा नहीं लगा पाई और 0-6 से पिछड़ गई. साइना नेहवाल ब्रेक तक 5-11 से पीछे रही. सबसे अहम बात इस बीच साइना अपनी फिटनेस को लेकर भी कुछ परेशान नजर आईं. उन्होंने बाहर शॉट मारना जारी रखा और 7-18 से पीछे हो गईं. साइना नेहवाल ने नेट पर शॉट मारकर बेईवान को 11 गेम अंक दिए. उन्होंने एक अंक बचाया, लेकिन फिर उन्होंने नेट पर शॉट मारा. दूसरे गेम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला और अमेरिकी खिलाड़ी ने 20-13 से जीत दर्ज की. दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स में पारूपल्ली कश्यप, बी साई प्रणीत और समीर वर्मा अपने अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. कश्यप को क्वार्टर फाइनल में चीन के किआओ बिन ने 21-16, 21-18 से और आठवें वरीय प्रणीत को ताइवान के चाउ टिबान चेन ने 21-15, 21-13 से मात दी.
India Open 2018: पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में, किदांबी श्रीकांत हारे
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…