नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वनडे क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर की है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह वह फिर वनडे क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप में में देश के लिए खेलना चाहते हैं. अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम वनडे मुकाबला एक साल पहले 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद से रविचंद्रन अश्विन लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
भारतीय दिग्गज स्पिनर अश्विन ने कहा है कि यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि अन्य लोग (टीम प्रबंधन और चयनकर्ता) मेरे प्रदर्शन को प्रकार देखतें हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे हाथ में नहीं है. मैं फिर से नीली जर्सी पहनना चाहता हूं और वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि अपने करियर के इस दौर में, मैं मानसिक और शारीरिक रूप से अपने खेल का का लुत्फ उठाने पर ध्यान दे रहा हूं. अगर मुझे भविष्य में अवसर में मिलता है तो मैं सकारात्मक सोच बनाए रखना चाहूंगा ताकि उसका फायदा उठा संकूं. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के वनडे और टी-20 टीम में आने के बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को वनडे और टी-20 टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव लगातार सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते उन्हें भारत के 2019 वर्ल्ड कप की टीम योजना का हिस्सा माना जा रहा है.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…