नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम से भिड़ने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि यहां की वेदर और पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है। बल्लेबाजों की […]
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम से भिड़ने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि यहां की वेदर और पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है।
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच सीमित ओवरों के मैच के लिए बल्लेबाजों की मददगार है। वहीं अगर गेंदबाजों की दृष्टिकोण से देखे यहां पर मध्यम गति और स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। बता दें कि यहां पर क्रिकेट के दोनों पारियों के दौरान खूब रन बनते हैं। आमतौर पर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
अगर हैदराबाद के वेदर की बात करें तो यहां पर मैच के वक्त मौसम का तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। मुकाबले के वक्त आसमान साफ रहेगा और बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं रहेगी। राजीव गांधी स्टेडियम में नमी 40 फीसदी और हवा की रफ्तार लगभग 5 किमी/घंटा की होगी।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचौं की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी आज खेला जाएगा। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाला है। मैच के शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मौहम्मद
Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड आंकड़े