• होम
  • खेल
  • IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में छाया बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच में छाया बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का तीन दिन हो चुका है और टीम इंडिया की दूसरी पारी मैदान पर है. भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी […]

Ind vs Newzeland
inkhbar News
  • October 19, 2024 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का तीन दिन हो चुका है और टीम इंडिया की दूसरी पारी मैदान पर है. भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी हुई. अब उनकी नजर चौथे दिन बेहतर परफॉर्म कर टीम इंडिया को बेहतर स्टेज पर ले जाने की है.

चौथे दिन टीम इंडिया की नजर मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड पर अच्छी बढ़त लेने पर होगी. मैच के पहले दिन जोरदार बारिश देखने को मिली थी. बता दें कि पहले दिन बिना कोई गेंद फेंके उस दिन का खेल रद्द करना पड़ गया था. जानते हैं कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम.

चौथे दिन का मौसम

बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. अगर इस प्वाइंट से बारिश होती है तो टीम इंडिया के समीकरण को खराब कर देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश होने के 25 प्रतिशत चांसेस हैं. तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम बहुत बेहतर स्थिति में नही थी. हालांकि अगर आज बारिश हुई तो टीम इंडिया के हारने के चांसेस बढ़ जाएंगे.

टीम इंडिया का फ्लॉप शो

बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वे महज 46 रनों पर सिमट गए थे. जिसके बाद भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज खाता खोलने में भी असमर्थ रहे थे. न्यूजीलैंड ने अपने पहले पारी में 402 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरी पारी में 231/3 रन बनाए. फिलहाल टीम इंडिया 125 रन से पीछे चल रही है.