नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। इस श्रृंखला को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। आखिरी टी-20 मुकाबले को जीतते ही हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाकर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया, जबकि इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
बता दें कि टी-20 सीरीज का तीसरे मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल कल के मैच में भारत की श्रीलंका पर 19वीं टी-20 जीत थी। ये किसी भी एक टीम द्वारा किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है।
19 जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड की बराबरी कर ली और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 18 टी-20 मुकाबले जीते हैं। वहीं अगर इस रिकॉर्ड के मामले में नंबर 1 पर भारत के साथ संयुक्त रुप से काबिज इंग्लैंड की करें तो इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 19 टी-20 मैच जीते हैं।
गुजरात के राजकोट में हुए टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से करारी मात दी है। टीम इंडिया के जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार कराया। लेकिन सूर्या के बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पूरी श्रीलंकाई टीम को 137 रनों पर आउट कर दिया। इस तरह भारतीय टीम ने 2-1 टी-20 सीरीज जीत ली है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…