नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर यानी आज खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 65 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई। इसी के साथ भारत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया और ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की एकलौती टीम बनी।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 का दूसरा मुकाबले का आयोजन आज हुआ, जिसको खेलते ही टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया जो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था।
टीम इंडिया ने कंगारु टीम को पीछे छोड़ते हुए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 62 इंटरनेशन मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया साल 2009 में कुल 61 इंटरनेशनल मैच खेले थे और इसके अलावा कोई भी टीम 60 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाई थी। अब इंडिया इस खास सूची में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज हो गई है और ऐसा करने वाली दुनिया की एकलौती टीम बन गई है।
भारतीय टीम साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 39 टी-20, 18 वनडे और 5 टेस्ट मैच शामिल है। अगर टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़ दिया जाए तो इसके अलावा बाईलेट्रल सीरीज में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारत (2022)- 62 मैच
ऑस्ट्रेलिया (2009)- 60 मैच
श्रीलंका (2017)- 57 मैच
भारत (2007)- 55 मैच
IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…