नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया है और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और इतिहास रच दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस जीत के साथ ही भारत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, ये रिकॉर्ड अब तक सिर्फ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नाम ही था।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारत का 1025वां मैच था। इस निर्णायक मैच में भारत गेंदबाजों ने पूरी कीवी टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। दरअसल टीम इंडिया ने अपने कुल वनडे मुकाबले में 320वीं बार किसी विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऐसा कर चुकी है। पाकिस्तान ने कुल 948 वनडे मुकाबले खेले है और उसमें उन्होंने 320 बार विरोधी टीम को ऑलआउट किया है।
अब टीम इंडिया भी पाकिस्तान के साथ इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के मामले में संयुक्त रूप से काबिज हो गया है। बता दें कि सबसे इस सूची में टॉप पर पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया काबिज है उन्होंने 410 बार विरोधी बल्लेबाजों को आउट किया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…