भारत ने खोया देश का कीमती रतन, वीरू से लेकर गोल्डेन बॅाय नीरज सब ने ट्वीट कर जताया शोक

नई दिल्ली: बुधवार को पूरे देश में शोक की लहर जाग उठी. जब खबर आई की देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुन हर सेक्टर में सन्नाटा छा गया. वहीं इस खबर के बाद बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी अपना दुख व्यक्त करते दिखे. भारतीय […]

Advertisement
भारत ने खोया देश का कीमती रतन, वीरू से लेकर गोल्डेन बॅाय नीरज सब ने ट्वीट कर जताया शोक

Neha Singh

  • October 10, 2024 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बुधवार को पूरे देश में शोक की लहर जाग उठी. जब खबर आई की देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुन हर सेक्टर में सन्नाटा छा गया. वहीं इस खबर के बाद बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी अपना दुख व्यक्त करते दिखे. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से लेकर गोलडेन बॅाय नीरज चोपड़ा और भी खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी.

बताते चले 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. अभी कुछ दिन पहले भी टाटा को बीमार होने की  खबर सुर्खियों में थी. हालांकि रतन टाटा ने खुद उस खबर की पुष्टि करते हुए सारी खबरों को झूठा करार दिया और उसे महज अफवाह करार दिया.

 

सहवाग ने जताया शोक

 

रतन टाटा के निधन कि खबरों पर खेल जगत के कई दिग्गज अथिलीटों ने शोक जाहिर किया है. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” हमने भारत का सच्चा रतन , टाटा जी को खो दिया है  उनकी जिंदगी हम सबके लिए प्रेरणा है और वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. ओम शांति.”

 

 

नीरज चोपड़ा  का ट्वीट

 

वीरू के अलावा भारत के गोल्डन बॅाय और स्टार जेवलिन थ्रोअर ने एक्स पर लिखा, “श्री रतन टाटा जी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वे एक बहुत दूरदर्शी व्यक्ति थे . मेरी उनके साथ हुई बात मुझे जिंदगी भर याद रहेगी. उनसे पूरा भारतवर्ष प्रेरणा लेता. ईश्वर उनके प्रियजनों को इस कष्ट से उबरने की शक्ति दे.ओम शांति.

वहीं टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा. “श्री रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ. वे एक बिजनेसमैन मात्र नहीं थे. उनकी मेहनत और निष्ठा हमारे देश के विकास  के प्रभाव पर बेजोड़ थी. हमने एक सच्चे इंसान को खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”

इसी तरह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, र्व स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा, पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी और यूसुफ पठान तक कई महान क्रिकेटरों ने शोक जाहिर किया.

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement