Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान से बुरी तरह हारा भारत, सिर्फ एक प्लेयर ने लगाया अर्धशतक

पाकिस्तान से बुरी तरह हारा भारत, सिर्फ एक प्लेयर ने लगाया अर्धशतक

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 281 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 237 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा

Advertisement
Under 19 Asia cup India Vs Pakistan
  • November 30, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : अंडर 19 एशिया कप 2024 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 281 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 237 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए निखिल कुमार और समर्थ नागराज ने शानदार परफॉर्म किया. आयुष मात्रे ने भी अपना दम दिखाया. लेकिन टीम इंडिया इस मैच को जीतने में नाकाम रहीं. युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इस मुकाबले में खेले. भारत के लिए मोहम्मद इनान और युद्धजीत 9 विकेट गिरने के बाद पारी को अच्छे से संभाला था. हालांकि वे जीत नहीं दिला पाए. इनान ने 2 चौके और 2 छक्के की मदत से 22 रन बनाए. युद्धजीत ने नाबाद 12 रन बनाए.

इंडियन टीम के लिए आयुष मात्रे और वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने आए. लेकिन वैभव महज 1 रन बनाकर चलते बने. जबकि आयुष 20 रन बनाकर आउट हो गए . उन्होंने 14 गेंदों में 5 चौके लगाए. आंद्रे सिद्धार्थ 15 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान मोहम्मद अमान भी सस्ते में आउट हो गए . उन्होंने महज 16 रन बनाए. निखिल कुमार ने 67 रनों की शानदार पारी खेली।

निखिल ने लगाया अर्धशतक

भारत के लिए निखिल पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 67 रन बनाए. निखिल ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े . इनके अलावा कोई भी बैटर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. किरन महज 20 रन बनाकर आउट हुए. हरवंश सिंह 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक राज भी 10 रन बनाकर चलते बने.

शाहजैब ने जड़ा शतक

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 281 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान शाहजैब खान और उस्मान खान ने टीम को बेहद अच्छी शुरुआत दी. शाहजैब ने सैकड़ा का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन ठोक डाले. शाहजैब की इस पारी में 10 छक्के और 5 चौके भी शामिल रहे.वहीं दूसरी तरफ उस्मान ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 94 गेंदों में 60 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका.

Read Also : ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बिके वैभव सूर्यवंशी, लेकिन मैच में बनाए सिर्फ 1 रन

Advertisement